Maharajganj

महराजगंज पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गरीब कल्याण जनसभा को किया सम्बोधित

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार को महराजगंज के दौरे पर पहुंचे। महाराजगंज शहर में स्थित एक लॉन में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का गुणगान करते हुए विपक्ष पर जमकर हमलावर रहे। सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। डिप्टी सीएम  स्थित गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार का जमकर गुणगान किया तो वहीं विपक्ष पर हमलावर दिखाई दिए उन्होंने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय पटल पर भारत को पहचान दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद डिप्टी सीएम पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले में चल रही विकास कार्यों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट पर रहा और डिप्टी सीएम ने जिले में चल रही विकास योजनाओं के बारे में भी बैठक कर जिला स्तरीय अधिकारियों से हकीकत खंगाली और जनपद में चल रही सरकार की योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील